अमेरिका: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के मुताबिक अमेरिका में रविवार सेवीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक चीनी ऐप की डाउनलोडिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।इसी के साथ We Chat की डाउनलोडिंग पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।इन ऐप्स को भारत की संप्रभुता,अखंडता,सुरक्षा और शांति-व्यवस्था के लिए खतरनाक मानते हुए इन पर पाबंदी लगाई गई।टिकटॉक और We Chat पर रविवार से ये पाबंदी लागू हो जाएगी।बता दें कि भारत पहले ही टिकटॉक और पबजी समेत 224 चीनी मोबाइल ऐप्स पर बैन लगा चुका है।
आपको बता दें कि बीते 2 सितंबर को भारत सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पबजी समेत 118 मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया।इससे पहले 15 जून को गलवान में हिंसक संघर्ष के बाद 29 जून को सरकार ने टिकटॉक और हेलो समेत 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया था।उसके बाद 28 जुलाई को 47 ऐप्स को बैन किया था।इस प्रकार मोदी सरकार अब तक 224 चीनी ऐप्स पर बैन लगा चुकी है।एजेंसी