
शिकोहाबाद।शिकोहाबाद पुलिस ने रात्रि में मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश ऋषि यादव(25) पुत्र सुबोध यादव निवासी मांडई शिकोहाबाद को काशीराम कॉलोनी के पास रोड खोखा से गिरफ्तार किया है।
बदमाश ने मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर फायर झोंक दिया था। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक देसी पिस्टल 32 बोर,एक खोखा कारतूस,3 कारतूस और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक गौरव शर्मा हेड कांस्टेबल अजीत सिंह और कॉन्स्टेबल रविंद्र सिंह मौजूद थे।