
फिरोजाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को शांतिपूर्ण सकुशल निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी,जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। डीएम चंद्र विजय सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्यों में दिए गए दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से करें ताकि पंचायत निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो। उन्होंने सभी एसडीएम एवं खण्ड विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदान केंद्रों की कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में शौचालय,पानी,विद्युत,शैड तथा दिव्यांगों हेतु रैम्प की व्यवस्था समय रहते ही पूर्ण करा ली जाए। सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर जो रिपोर्ट दी गयी हैं वह संतोषजनक नही हैं,सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी दो दिन में जाकर जो कमियां अवशेष है,उसे दूर कराकर प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़,अपर जिलाधिकारी वि./रा.आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव,नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार,नगर आयुक्त विजय कुमार,एसडीएम सदर,टूंडला,सिरसागंज,जसराना सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।