संवाददाता
लखनऊ। राजधानी के नीलमथा के इब्राहिमपुर वार्ड के करीब 200 प्रभवित परिवारों के लिखित अनुरोध पर नाली, सड़क, सीवर और जलभराव की समस्या से कई वर्षों से जूझ रहे लोगों के लिए संघर्ष की शुरुआत की। कांग्रेस विधि प्रकोष्ठï के विजय पाण्डेय ने बताया कि इस समस्या से अपरोक्ष रूप से करीब १५ हजार लोग कई वर्षों से जूझ रहे हैं लोगों ने कई बार लिखित अनुरोध भी किया। लोगों ने बताया कि बीजेपी सभासद सुधीर पाल तो चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में दिखे ही नहीं तब पीडि़त परिवारों ने महासचिव विजय कुमार पाण्डेय से संघर्ष का अनुरोध किया।
महासचिव विजय पाण्डेय ने कहा कि बीजेपी की मेयर संयुक्ता भाटियाजी ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल और सैकड़ों पीडि़त महिलाओं से बजट नहीं होने की बात की जो कि बहुत ही निराशाजनक है क्योंकि बरसात के मौसम में तो बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं के लिए यह समस्या मौत के बराबर है संक्रामक बीमारी फैलने से बड़ी जनसंख्या इससे प्रभावित होगी। विजय पाण्डेय ने कहा कि शहर के उन जगहों पर तो सडकें और नालियां उखाड़कर बनाई जा रही हैं जहां पर मौजूद हैं और जहां के युवा शरहद पर प्राण न्योछावर करने के लिए खड़े हैं उनके परिवारों के लिए बीजेपी बजट का रोना रो रही है। इस अवसर पर उपस्थित बड़ी संख्या में लोगों ने मेयर के रवैय्ये पर निराशा व्यक्त की।
Leave a Comment