
फिरोजाबाद। एफएम गार्डन सिटी जरौली कला पर उद्योगपति सतीश प्रकाश मित्तल की स्मृति में शुक्रवार को तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संजीव प्रकाश मित्तल लल्ला बाबू बिक्री वाले सदस्यों सिटी हरिमोहन सीओ टूंडला देवेंद्र सिंह थे। बैडमिंटन,टेबल टेनिस. तथा कैरम की प्रतियोगिताएं 26 से 28 फरवरी तक आयोजित होंगी। प्रतियोगिता में 100 से अधिक पुरुष व महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। विजय खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए जाएंगे।
बैडमिंटन,टेबल टेनिस,कैरम प्रतियोगिता में 16 वर्ष से कम आयु के जूनियर तथा इससे अधिक उम्र के ग्रुप एकल वर्ड डबल पुरुष व महिला के मैच होंगे। प्रतियोगिता का समापन 28 फरवरी शाम को होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक मनीष असीजा होंगे। विशिष्ट अतिथि नरेंद्र प्रकाश मित्तल व संजय प्रकाश मित्तल होंगे।