

मुंबई । मारुति ने आपनी वैगन आर CNG वर्जन को लांच कर दिया है। हालांकि कंपनी ने इस वर्जन को गुपचुप में ही लांच किया है। वहीं इसके साथ ही एक विशेषता यह है कि सीएनजी वर्जन केवल एक ही इंजन वैरियंट में लांच किया गया है। इसके अलावा यह महज तीन रंगों में ही मिलेगी। बताया जा रहा है कि कंपनी ने नई वैगन आर को पिछले महीने 23 मार्च को लांच किया था। उस समय वैगन आर का केवल पैट्रोल इंजन में ही लांच किया था। तो वहीं इसको लेटेस्ट पांचवी पीढी के Heartect प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। जिस पर नई स्विफ्ट और बलेनो को भी बनाया गया है।
आपको बता दें कि इसका नया वर्जन पुरानी वैगन आर से बिल्कुल अलग है। इसमें वॉल्वो स्टाइल में टेल लाइटस दी गई हैं। जो कि पीछे दिया गया ब्लैक रंग का सी पिलर रिअर विंडो और टेलगेट को टच करता है। इस कार का शानदार डिजाइन बॉक्सी लुक दे रहा है। इस बार इस कार में बडे पहिए भी दिए गए है।
इस नई वैगनआर में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें 1.50 लीटर पेट्रोल इंजन 5500 आरपीएम पर 68 पीएस और2500 आरपीएम पर 90 एनएम की पॉवर देगा। तो वहीं मिड और टॉप वैरियंट में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो कि 6000 आरपीएम पर 83 पीएस और 4200 आरपीएम पर 113 एनएम की पॉवर देगा।
दरअसल, मारुति वैगन आर एलएक्सआई सीएनजी की एक्स शोरूम कीमत 4.84 लाख रुपए और एलएक्सआई सीएनजी (O) की कीमत 4.89 लाख रुपए है। तो वहीं नई WagonR LXi पेट्रोल स्टैंडर्ड की शुरूआती कीमत 4.19 लाख रुपए है। जबकि सीएनजी के साथ यह 65 हजार रुपये मंहगी है। agency
more recommended stories
पोर्श की केयैन कूप भारत में हुई लॉन्च,जानिए कीमत
मुंबई। Porsche ने भारत में नई.
1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट कावासाकी मोटरसाइकल रेंज पर शानदार ऑफर लेकर आई है
नई दिल्ली कावासाकी इंडिया अपनी मोटरसाइकल.
शाओमी ने एक नई इलेक्ट्रिक साइकल लॉन्च की
नई दिल्ली Xiaomi ने एक नई.
भारतीय बाजार में मर्सिडीज बेंज ने उतरी बीएस 6 नई जीएलसी एसयूवी
नई दिल्ली। लक्जरी कार बनाने वाली.
BS6 इंजन वाली महिंद्रा एक्सयूवी300 हुई लॉन्च
नई दिल्ली। Mahindra ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट.
तीन मोटरसाइकिल आने वाली हैं माइलेज में किफायती और फीचर्स हैं दमदार
नई दिल्ली। जिन लोगों को रोजाना.
इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल लाने की तैयारी में रॉयल एनफील्ड
नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड Royal Enfield.
टाटा की नई कार, बेहतरीन फीचर्स के साथ अगले साल लॉन्च होगी
नई दिल्ली।टाटा मोटर्स 2020 की दमदार.
3 से 5 लाख तक महंगी होंगी इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर
नई दिल्ली। टोयोटा अपनी दो सबसे.
ओप्पो ने लॉन्च किया कलरओएस 7 बेहद खास है इसके फीचर्स
नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन(smart phone) कम्पनी.
Leave a Comment