

नयी दिल्ली। ‘‘आओ मिलकर कमल खिलायें’’ का संकल्प लेते हुए भाजपा ने रविवार को जोर दिया कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत के लिये पार्टी के पास नेता, नीति और रणनीति है जबकि हताश विपक्ष नकारात्मक राजनीति में लगा हुआ है।
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी के दूसरे दिन वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं को बताया कि बैठक में वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने एक राजनीतिक प्रस्ताव रखा जिसको कार्यसमिति ने पास किया।
इस प्रस्ताव में विश्वास जताया गया है कि न्यू-इंडिया का सपना पूरा होकर ही रहेगा। वर्ष 2019 में जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास कार्यक्रम है, नीति है, नेता है और रणनीति है। जबकि विपक्ष के पास ना कोई नेता है, ना कोई नीति है और ना ही कोई रणनीति है।’’
भाजपा ने जोर दिया कि हताश विपक्ष नकारात्मकता की राजनीति कर रहा है। बैठक में आज ‘आओ मिलकर कमल खिलायें’ का संकल्प लिया गया। भाजपा नेता ने कहा कि 2014 के बाद से भाजपा ने 15 राज्यों में चुनाव जीते हैं और कांग्रेस सिर्फ 3 राज्यों में सिमट कर रह गई है, इसलिए सत्ता पाने के लिए विपक्ष परेशान है। उन्होंने कहा कि ऐसे में विपक्ष महागठबंधन जैसा विकल्प ढूंढ रहा है।
विपक्ष के पास मोदी जैसा कोई नेता नहीं है और उसका एक मात्र लक्ष्य “मोदी रोको” है। इसीलिए विपक्ष अनैतिक गठबंधन की बात कर रहा है। राजनीतिक प्रस्ताव में बताया है कि किस प्रकार आज देश में इनोवेशन की संस्कृति शुरू हुई है जहां खुद की तरक्की करते हुए लोग देश की तरक्की में सहभागी हो रहे हैं ।प्रस्ताव में कहा गया है कि वर्ष 2022 तक देश से जातिवाद, संप्रदायवाद, आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म होगा।
प्रस्ताव के मुताबिक, केंद्र सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है जिसकी वजह से उन्हें देश छोड़कर भागना पड़ रहा है। जावड़ेकर ने बताया कि पिछले चार वर्षों में अर्थव्यवस्था से लेकर शिक्षा, आंतरिक सुरक्षा, गरीब कल्याण, आर्थिक समावेशीकरण समेत विभिन्न क्षेत्रों में सरकार ने काफी काम किया है और ‘‘ इसके आधार पर 2022 तक न्यू इंडिया का संकल्प पूरा होगा। एजेंसी
more recommended stories
सुषमा को मिला स्पेन का विशेष पुरस्कार
मैड्रिड । भारत की विदेश मंत्री.
दिग्विजय सिंह ने अपने पार्टी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू को दी नसीहत
नयी दिल्ली पुलवामा हमले पर विवादित.
कश्मीर में जो घुसेगा, जिंदा नहीं लौटेगा: लेफ्टिनेंट जनरल
नई दिल्ली। पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले.
सरकार कश्मीर में जनमत संग्रह से क्यों डर रही है: कमल हासन
चेन्नई। मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख.
मोदी ने पाकिस्तान को दी फिर चेतावनी बातचीत का समय निकल चुका है
नयी दिल्ली । सीआरपीएफ़ के जवानो.
आतंकियों के निशाने पर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’,आईबी अलर्ट जारी
अहमदाबाद। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को लेकर.
पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड कामरान और गाजी को सुरक्षाबलों ने किया ढेर,5 जवान शहीद
जम्मू। सेना ने 14 फरवरी को.
गजेंद्र चौहान बोले- सिद्धू को फिल्म सिटी में घुसने नहीं देंगे, भडक़ा गुस्सा
मुंबई। पुलवामा में हुए आतंकी हमले.
पाकिस्तान पर इन देशों ने बनाया दबाब
नई दिल्ली । जम्मू कश्मीर के.
जानी मानी लेखिका अर्चना वर्मा नहीं रही
नयी दिल्ली। हिंदी की प्रसिद्ध लेखिका.
Leave a Comment