थाना मक्खनपुर पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाला युवक पकड़ा,शराब और उपकरण बरामद

फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध शराब और उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने युवक को जेल भेजा है।
मुखबिर से मक्खनपुर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं और नकली मिलावटी शराब बना रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना मक्खनपुर प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह,उप निरीक्षक धीरेंद्र सिंह,हेड कांस्टेबल सुमनेश कुमार,कॉन्स्टेबल राहुल चौधरी,कॉन्स्टेबल जयप्रकाश व शिकोहाबाद आबकारी निरीक्षक कौशल किशोर व जसराना आबकारी निरीक्षक शिवाकांत श्रीवास्तव,कांस्टेबल विपिन कुमार आबकारी,आरक्षी आकाश निगम ने शुक्रवार सुबह 6:10 बजे बिल्टीगढ़ चौराहा चौराहा मक्खनपुर से कमलेश पुत्र रामदीन निवासी नगला कांस जसराना को गिरफ्तार कर लिया। वही मौका पाकर दो अभियुक्त सोनू पुत्र भूरी सिंह मक्खनपुर तथा शांति देवी पत्नी भूरी से मक्खनपुर फरार हो गए।
पकड़े गए अभियुक्त कमलेश ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि करीब 10 वर्षों से बिल्टी कर चौराहे पर होटल को किराए पर लेकर उसमें मांसाहारी भोजन बेचता है और सोनू अपनी मां शांति देवी के नाम से ग्राम ककरारा में देसी शराब का ठेका चलाता है। सोनू के द्वारा देसी शराब की पेटियां लाकर मेरे होटल पर मिलावट करके अवैध शराब बनाई जाती है। जिसको मैं और सोनू,होटल और ठेके से लोगों को फुटकर में बेचते है। पुलिस को युवक के पास से 109 क्वाटर अवैध देशी शराब,190 अदद खाली क्वाटर,56 खाली ढक्कन,102 क्यूआर कोड 97 रेपर,2.500 किलोग्राम यूरिया,एक अदद प्लास्टिक कीप,एक प्लास्टिक छलनी व एक कनस्तर लोहा व दो लीटर सिलवर माप,एक प्लास्टिक मग बरामद हुआ है। पुलिस ने युवक को जेल भेजा है। पुलिस फरार अभियुक्तों की तलाश कर रही है।