पिनाहट। आयोध्या मे भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिये समर्पण निधि के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत कस्वा में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी।शोभायात्रा का उद्धघाटन नगर संघ चालाक सुनील गुप्ता ने भगवान राम के चित्र पर मालार्पण कर किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता और हिंदूवादी संगठनों द्वारा बुधवार सुबह करीब 11 बजे नगर में राम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा कस्बा के चामड़ देवी के मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार होती हुई नयापुरा हनुमान मंदिर पर समापन हुई।
इस दौरान शोभायात्रा का कस्बा में जगह जगह व्यापारियों व समाजसेवियों द्वारा यात्रा पर जगह-जगह पुष्पवर्षा और भव्य स्वागत किया गया ।यात्रा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। समूचा कस्बा जय श्री राम के नारो से गूंज उठा।
शोभायात्रा में अनिल गुप्ता,राघवेन्द्र चौहान,मुकेश दूरबार,पंकज शर्मा,उमेश गुप्ता निखिल गुप्ता,योगेंद्र परिहार,अशोक ठेनुआ,सतीश परिहार,सतेंद्र परिहार,भूरा चौहान अभिषेक,शेरू,कालू,आकाश शर्मा,पिनाहट एसओ पिनाहट अमित कुमार मौजूद रहे।