चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2021 के लिए अपनी नई जर्सी की लॉन्च

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के लिए अपनी नई जर्सी (Chennai Super Kings new Jersey) लॉन्च कर दी है। सीएसके की इस जर्सी में सेना को सम्मान देते हुए कंधों पर कैमोफ्लेज भी जोड़ा गया है।कप्तान धोनी ने जर्सी को लॉन्च किया, जिसका वीडियो सीएसके ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। हालांकि इस जर्सी के सामने आते ही धोनी का फेयरवेल सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।फैंस का मानना है कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल होने वाला है।
Thala Dharisanam! #WearOnWhistleOn with the all new #Yellove! #WhistlePodu 💛🦁
🛒 – https://t.co/qS3ZqqhgGe pic.twitter.com/Gpyu27aZfL— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2021
धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को आर्मी स्टाइल में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. धोनी ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि, ‘शुक्रिया, आपके प्यार के लिए शुक्रिया। आज 1929 hours से मैं मुझे रिटायर मानिए’। इस पोस्ट में धोनी ने जो समय लिखा वह उन्होंने आर्मी स्टाइल में लिखा था। अपने करियर के दौरान तो धोनी ने हर मौके पर सेना प्रेम दिखाया ही अंत भी उसी अंदाज में किया.28 साल के लंबे इंतजार के बाद विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक दी गई थी।