

नई दिल्ली । भारत को 2017 में 56 नए अरबपति मिले हैं जिसके चलते भारत ने जर्मन को पछाड़ते हुए अमीरों की लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। भारत में अब अरबपतियों की संख्या 131 हो गई हैं। इतना ही नहीं मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर 20 लोगों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं। हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अमीरो की लिस्ट में भारत का स्थान तीसरा है। भारत से ऊपर चीन और अमेरिका है। चीन पहले नंबर पर है जबकि अमेरिका दूसरे स्थान पर हैं। जारी की गई रिच लिस्ट में चीन 819 अरबपतियों के साथ पहले नंबर पर है। जबकि अमेरिका में अरबपतियों की संख्या 571 है।
– दुनिया के टॉप 20 अमीरों में शामिल हुए मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी 45 बिलियन डॉलर (करीब 2.92 लाख करोड़ रुपए) की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में सबसे अमीर भारतीय रहे हैं। इतना ही नहीं मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर 20 लोगों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं। आंकड़ों के अनुसार 2015-2016 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की कमाई 27,630 करोड़ रुपए हुई थी। कंपनी में बतौर प्रमोटर मुकेश अंबानी की हिस्सेदारी 44.7फीसदी है।
इस हिसाब से अंबानी का हिस्सा 12,351 करोड रुपए हुआ। इससे हर महीने की कमाई निकालें तो ये हुई 1029 करोड़ रुपए यानी एक हफ्ते में औसतन 257 करोड़, एक दिन में 34 करोड़ रुपए है। यानी एक घंटे की कमाई 1.4 करोड़ रुपए और एक मिनट में कमाई 2.35 लाख रुपए है। ये केल्क्युलेशन 2015-2016 की फाइनेंशियल रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। हम इस बात का दावा नहीं करते कि अंबानी ठीक इतनी ही कमाई इतने समय में करते होंगे।
वहीं पतंजलि आयुर्वेद के आचार्य बालकृष्ण ने अपना नंबर 8 बरकरार रखा है लेकिन उन्होंने अपनी संपत्ति को 224 फीसदी बढ़ा लिया है। पिछले साल भी वो इस लिस्ट में 8वें नंबर पर ही थे। साल 2015 में आचार्य बालकृष्ण इस लिस्ट में 25वें नंबर पर थे। ऐसे में पिछले साल टॉप 10 में जगह बनाकर उन्होंने सभी को चौंका दिया था।
more recommended stories
मोदी सरकार फिर से लाएगी तीन तलाक पर अध्यादेश
नयी दिल्ली । केंद्र की मोदी.
सुषमा को मिला स्पेन का विशेष पुरस्कार
मैड्रिड । भारत की विदेश मंत्री.
कश्मीर में जो घुसेगा, जिंदा नहीं लौटेगा: लेफ्टिनेंट जनरल
नई दिल्ली। पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले.
सरकार कश्मीर में जनमत संग्रह से क्यों डर रही है: कमल हासन
चेन्नई। मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख.
मोदी ने पाकिस्तान को दी फिर चेतावनी बातचीत का समय निकल चुका है
नयी दिल्ली । सीआरपीएफ़ के जवानो.
आतंकियों के निशाने पर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’,आईबी अलर्ट जारी
अहमदाबाद। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को लेकर.
पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड कामरान और गाजी को सुरक्षाबलों ने किया ढेर,5 जवान शहीद
जम्मू। सेना ने 14 फरवरी को.
गजेंद्र चौहान बोले- सिद्धू को फिल्म सिटी में घुसने नहीं देंगे, भडक़ा गुस्सा
मुंबई। पुलवामा में हुए आतंकी हमले.
पाकिस्तान पर इन देशों ने बनाया दबाब
नई दिल्ली । जम्मू कश्मीर के.
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार इतने अरब डॉलर घटा
मुंबई। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही.
Leave a Comment