
फिरोजाबाद। एफएम गार्डन सिटी फिरोजाबाद द्वारा स्व: श्री सतीश प्रकाश मित्तल की स्मृति में बैडमिंटन,टेबल टेनिस,कैरम प्रतियोगिता का आयोजन 26,27,28 फरवरी को एफएम गार्डन सिटी क्लब हाउस में किया जायेगा। 26 फरवरी को प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा का होगा।
गुरूवार दोपहर एफएम गार्डन सिटी में हुई पत्रकार वार्ता के दौरान आयोजन समिति के अचल मित्तल व अजीत कुमार अग्रवाल ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता की शुरूआत 26 फरवरी शुक्रवार को साय: 5 बजे से एफएम क्लब हाउस में होगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा,सीओ सदर हरी मोहन सिंह,सीओ टूण्डला देवेन्द्र सिंह और संजीव प्रकाश मित्तल ‘ईकरी’ करेंगे। पुरस्कार वितरण मनीष असीजा विधायक सदर,नरेंद्र प्रकाश मित्तल ईकरी व संजय प्रकाश मित्तल ईकरी करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 16 वर्ष से कम आयु के लिए जूनियर ग्रुप,16 से ऊपर सीनियर,एकल व डबल ग्रुप में रखा गया हैं। प्रतियोगिता में महिला और पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे। 28 फरवरी को पुरस्कार वितरण एफएम क्लब हाउस पर होगा। विजेता खिलाडिय़ों ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर अनुभव जिंदल,निशांत नरूला,रितेश मित्तल,मनीष लालवानी,डॉ.अनीस अग्रवाल,पीयूष ग्रोवर,आशीष पालीवाल,रितिक मित्तल,प्रखर मित्तल,गगन सचदेवा मौजूद रहें।