

नई दिल्ली। शिव की नगरी काशी में एक अनूठा मंदिर (भारत माता) का भी है। यहां पूजा-उपासना और ध्यान के लिए कोई देव विग्रह नहीं बल्कि कैलास मुकुटधारी मां भारती के अखंड ऐश्वर्य की झांकी विराजमान है।
जमीन पर उकेरा गया भारतवर्ष का मानचित्र, यदि मानो तो यही मूर्ति है। इस मंदिर में विद्यमान मां भारती की भू-चित्र झांकी कालजयी रचनाकार बंकिमचंद्र चटर्जी की रचना को साकार करती प्रतीत होती है।
मंदिर की दीवारों पर राष्ट्र कवि मैथिलीशरण गुप्त की विशेष कविता भी शोभायमान है, जो मंदिर के स्थापना उद्देश्यों की ओर ध्यान आकर्षित कराती है। कैंट रेलवे स्टेशन से विश्वविद्यालय मार्ग पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर के दक्षिणी छोर पर गुलाबी पत्थरों से निर्मित मंदिर (भारत माता मंदिर) के चमकते स्तंभ पहली नजर में कदम रोक लेते हैं। दो मंजिले मंदिर के गर्भगृह में कुंडाकार प्लेटफार्म पर उकेरा गया भारत भूमि का विशाल संगमरमरी मानचित्र ही यहां ईष्ट है।
अभिलेखों के अनुसार वर्ष 1917 के मान्य मानचित्र के आधार पर इस मंदिर में भूचित्र को पूरी तरह गणितीय सूत्रों के आधार पर उकेरा गया। मसलन, इसकी धरातल भूमि एक इंच में 2000 फीट दिखाई गई है। समुद्र की गहराई भी इसी हिसाब से प्रदर्शित है। शिल्प में नदी, पहाड़, झील या फिर समुद्र को उनकी ऊंचाई-गहराई के सापेक्ष ही गढ़ा गया है। मंदिर की दीवारों पर अंकित नक्शे इस मंदिर को और भव्य बनाते हैं।
मंदिर में अंकित एक शिलालेख के अनुसार तत्कालीन कला विशारद बाबू दुर्गा प्रसाद खत्री के निर्देशन में मिस्त्री सुखदेव प्रसाद व शिवप्रसाद ने 25 अन्य बनारसी शिल्पकारों संग मिलकर पूरे छह वषों में यह मंदिर तैयार किया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 1936 में काशी प्रवास के दौरान इस धरोहर को राष्ट्र को समर्पित किया था। भारत माता मंदिर में नियमित पूजा का कोई प्रावधान नहीं है, न ही यहां कोई पुजारी नियुक्त है। स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस आदि मौकों पर मंदिर की सजावट होती है। नियमित तौर पर पर्यटकों का आगमन होता है।
मंदिर के उद्घाटन के साथ ही किसानों के लिए भव्य किसान मेले की शुरू की परंपरा आज भी जारी है। यह मंदिर भी सभी धर्म व समुदाय के लोगों को एक सूत्र में बांधता है, क्योंकि भवन किसी धर्म विशेष से जुड़ी आकृति पर आधारित नहीं है।
मंदिर में मौजूद मानचित्र की एक दिलचस्प विशेषता ये है कि इसमें करीब 450 पर्वत श्रृंखलाओं और चोटियों, मैदानों, जलाशयों, नदियों, महासागरों और पठारों समेत कई भौगोलिक ढांचों का विस्तृत नक्शा उपलब्ध है और इनकी ऊंचाई और गहराई उनके साथ-साथ अंकित है।
हर साल गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर इस नक्शे में दिखाए गए जलाशयों में पानी भरा जाता है और मैदानी इलाकों को फूलों से सजाया जाता है। एक दिलचस्प तथ्य ये भी है कि ‘राष्ट्रकवि’ मैथिली शरण गुप्त ने इस मंदिर के उद्घाटन पर एक कविता लिखी थी। इस रचना को भी मंदिर में एक बोर्ड पर लिखकर लगाया गया है। एजेंसी
more recommended stories
ये टोटका अपनाकर आए आमीरो की श्रेणी में!
मुंबई। लोग अमीर बनने के लिए.
आप भविष्य में अमीर बनेंगे या गरीब पता करे इस संकेत से
मुंबई। 1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार.
मध्यप्रदेश में ऐसा मंदिर जहा मां लक्ष्मी की प्रतिमा बदलती है रंग
मध्यप्रदेश । मध्यप्रदेश के जबलपुर में.
इन 6 राशियों को 11 दिसंबर को मिलेगी खुशखबरी
मुंबई। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 11.
आपके किचन में छिपा हैं धनवान बनने का राज
दिल्ली। कभी कोई गरीब नहीं बनना.
800 साल बाद खोला गया इस मंदिर का बंद दरवाज़ा,सब देखते ही भौचक्के रह गए
दिल्ली | जैसा की हम सभी.
विवाह जल्दी होने के अचूक उपाय
दिल्ली। दूसरे घरों में शादी की.
वास्तु के अनुसार इस खास चीज को अपने घर और ऑफिस में जरूर रखे
धर्म डेस्क। ऑफिस या फैक्ट्री के.
अगर आपका भी इस अक्षर से शुरू होता है नाम तो जरूर पढ़े ये न्यूज़
नई दिल्ली । दरअसल इन विशेष.
आपके हाथो की उंगलियों में छुपा है ये राज
नई दिल्ली। हस्त रेखा ज्ञान और.
Leave a Comment