

नई दिल्ली । स्टार टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच छह महीने बाद टेनिस के नए प्रारुप ‘टाइब्रेक टेंस’ से कोर्ट पर वापसी करेंगे। इस प्रारुप को टेनिस का टी-20 भी कहा जाता है और इससे सिर्फ उनकी वापसी ही रोचक नहीं हुई, बल्कि ‘टाइब्रेक टेंस’ भी चर्चा में आ गया है। अगले साल 10 जनवरी को यह टूर्नामेंट होगा। नोवाक जोकोविच और निक किर्गियोस टूर्नामेंट में खिताब के दो सबसे प्रबल दावेदार हैं।
यह भी पढ़ें विजेंदर सिंह को अफ्रीकी मुक्केबाज अर्नेस्ट अमुजु ने बोली ये बात
जोकोविच फिटनेस को लेकर जुलाई के बाद से ही खेल से दूर थे। ‘टाईब्रेक टेंस’, टेनिस का एकमात्र टूर्नामेंट है, जो सिर्फ एक दिन में ही खत्म हो जाता है। इस टूर्नामेंट के कई नियम बेहद अच्छे हैं। मैच में अंक जीतने के तरीके सामान्य मैचों जैसे ही हैं लेकिन मैच में कोई गेम या सेट नहीं होता है।
इस टूर्नामेंट के विजेता को 1.60 करोड़ रुपए की ईनामी राशि मिलती है।
यह भी पढ़ें विराट कोहली ने 2017 में तोड़े कई रिकॉर्ड
अगर दिन के हिसाब से देखा जाए तो यह टेनिस के सबसे अधिक इनामी राशि वाले टूर्नामेंट अमेरिकन ओपन के बेहद करीब है जिसमें खिलाड़ी को 23.6 करोड़ रुपए मिलते हैं। इसके लिए उसे 14 दिन में सात मैच खेलने होते हैं। इस प्रकार उसे एक दिन के खेल के लिए करीब 1.70 करोड़ रुपए ही मिलते हैं।‘टाइब्रेक टेंस’ टूर्नामेंट पहली बार 2015 में लंदन में खेला गया। तब ब्रिटेन के काइल एडमंड विजयी रहे थे। एजेंसी
more recommended stories
श्रीकांत को रजत,सायना ने सिंधू को हरा जीता दूसरा स्वर्ण
गोल्ड कोस्ट। भारतीय शटलर सायना नेहवाल.
मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगी विराट की प्रतिमा
नई दिल्ली । भारतीय कप्तान विराट.
गेंद से छेड़छाड़ मामले में स्मिथ, वार्नर और सीए को हो सकता है करोड़ों का नुकसान
सिडनी । गेंद से छेड़छाड़ मामले.
गांगुली – आस्ट्रेलियाई टीम का हर हाल में जीत का रवैया गलत
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम.
2018 का आईपीएल थीम सॉन्ग लांच
मुम्बई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल).
जान सीना और अंडरटेकर का रेसलमेनिया में होगा आखिरी मुकाबला
मुम्बई । जान सीना ने डब्ल्यूडब्ल्यूई.
अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ हुए नाराज
नई दिल्ली । भारतीय अंडर-19 टीम.
न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज से जीती 3-0 से सीरीज
क्राइस्टचर्च । ट्रेंट बोल्ट और मिशेल.
नंबर चार पर धोनी को उतारने का लाभ भारतीय टीम को मिला : रोहित शर्मा
कटक । टीम इंडिया के कप्तान.
विराट और अनुष्का के निजी मामले में दखल न दें नेता : गौतम गंभीर
नई दिल्ली । सलामी बल्लेबाज गौतम.
Leave a Comment